दिल्ली में कल इस्कॉन मंदिर मार्ग और करोलबाग में गरजेगा निगम का बुलडोजर
दक्षिण दिल्ली नगर निगम में अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई चौथे दिन भी जारी रहेगी। इसके अलावा उत्तरी निगम की तरफ से करोलबाग और केएन काटजू मार्ग थाने की पुलिस को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निगम की तरफ से पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखे गए हैं। उत्तरी निगम के अधिकारियों का कहना है कि अतिक्रमण के खिलाफ नियमित रूप से कार्रवाई की जाती है, लेकिन जब पुलिस बल मुहैया नहीं होता है तो कार्रवाई पर विराम लग जाता है।
बताया गया कि दक्षिण दिल्ली नगर निगम बृहस्पतिवार को इस्कान मंदिर मार्ग, कालका देवी मार्ग और धीररोन मार्ग के आसपास अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगी। जबकि पूर्वी दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि अतिक्रमण की कार्रवाई के स्थानों पर खुलासा नहीं किया जा सकता है, क्योंकि कार्रवाई से पहले लोगों की भीड़ एकत्रित हो जाती है और कार्रवाई में बाधा उत्पन्न होती है। इसलिए महापौर के आदेश पर कार्रवाई किए जाने वाले स्थान को प्रतिदिन गुप्त रखा जाता है। उत्तरी निगम ने करोलबाग और केएन काटजू मार्ग इलाके में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने के लिए योजना बनाई है।