धोखाधड़ी मामले में अभिनेत्री अमीषा पटेल को हाईकोर्ट से राहत बरकरार, 5 मई को होगी सुनवाई
फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को निरस्त करने के मामले में झारखंड हाईकोर्ट में पांच मई को सुनवाई होगी। गुरुवार को अमीषा की ओर से जवाब दाखिल करने के लिए समय देने का आग्रह किया गया। इस पर जस्टिस एसके द्विवेदी की अदालत ने सुनवाई पांच मई को निर्धारित कर दी। इस बीच अमीषा पर कार्रवाई नहीं करने का आदेश बरकरार रहेगा।
अमीषा पर फिल्म प्रोड्यूसर अजय कुमार सिंह ने आरोप लगाया था कि 2017 में अमीषा ने उनसे देसी मैजिक नाम की किसी फिल्म के लिए पांच करोड़ रुपए लिए थे। फिल्म के ठंडे बस्ते में चले जाने पर उन्होंने पैसे वापस मांगे तो अमीषा ने तीन करोड़ का चेक दिया। लेकिन यह बाउंस हो गया। इसी मामले में अमीषा पर रांची कोर्ट में धोखाधड़ी का केस चल रहा है। अमीषा की ओर से निचली अदालत में उनके खिलाफ दाखिल शिकायतवाद को निरस्त करने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है।