कासगंज में नौकरी दिलाने के नाम पर 500 बेरोजगारों से 35 लाख रुपये की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार
कासगंज जिले में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी कर ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी एनजीओ में काम दिलाने का झांसा देकर सिक्योरिटा के नाम पर रुपये वसूलते थे। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों ने 500 बेरोजगार युवाओं से धोखाधड़ी कर करीब 35 लाख रुपये हड़पे हैं। पुलिस ने रविवार को इस पूरे प्रकरण का खुलासा किया।
तीन दिन पूर्व सिढ़पुरा पुलिस को गांव कलानी निवासी जितेंद्र सोलंकी ने तहरीर दी। तहरीर में कहा था कि एक वर्ष पूर्व कुलदीप शर्मा निवासी ग्राम सिकहरा उनके पास आया और पुत्री महक सोलंकी के नाम से एनजीओ खुलवाने के लिए बात की। 3500 रुपये सिक्योरिटी देने के लिए कहा। उसके बाद 3500 रुपये प्रतिमाह वेतन बताया।
गिरोह में शामिल हैं 50 लोग
आरोपी कुलदीप ने एक फर्जी नियुक्ति पत्र, आईकार्ड व कुर्सी मेज दे दी। महक ने एनजीओ के लिए काम करना शुरू कर दिया, लेकिन जब वेतन नहीं आया तो जानकारी करने पर मालूम हुआ कि गुलनाज प्रशिक्षण संस्थान अकरम सिद्दीकी व सलमान सिद्दीकी सिढ़पुरा का है। जिनके साथ नितेश भारद्वाज निवासी ग्राम जौहरी, प्रशांत उपाध्याय निवासी गंजडुंडवारा, रवि कुमार निवासी खोजपुर और गजेंद्र सिंह निवासी मोहनपुर समेत 50 अन्य अज्ञात लोग इस धोखाधड़ी में शामिल रहे।