गुरुग्राम में बर्थ-डे पार्टी में शराब पिलाकर लूटी युवती की आबरू, पीजी मालिक के दोस्त का था जन्मदिन
दिल्ली से सटे गुरुग्राम के पीजी में रहने वाली एक 26 वर्षीय युवती को दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है पीजी मालिक के दोस्त की बर्थ-डे पार्टी में पीड़िता को शराब पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई।
पीड़ित युवती की ओर से पुलिस को दी गई शिकायत के आधार पर गुरुग्राम सेक्टर-40 थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि अभी तक इस मामले में किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।