इटावा में नाबालिग किशोर ने 8 साल की चचेरी बहन से किया रेप, आरोपी गिरफ्तार
इटावा के उसराहार क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है जिसमें एक किशोर ने अपनी चचेरी मासूम बहन से बलात्कार किया। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद दो टीमों के माध्यम से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, चूकि दुष्कर्म का आरोपी भी नाबालिग है इसलिए उसके खिलाफ जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड की नियमावली के अनुसार कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है।
सूत्रों ने बताया कि 7 मई को उसराहार पुलिस थाने मे दुष्कर्मी के शिकार बेटी की पिता ने लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि चार मई को उसकी 8 साल की बेटी घर पर थी। उसकी पत्नी ने वेटी के रोने की आवाज सुनी तो तत्काल घर के बाहर बने कमरे मे जाकर देखा तो बेटी के गुप्तांग से रक्तश्राव हो रहा था। परिजन तत्काल उसे डॉक्टर के पास ले गए जहां डॉक्टर ने इटावा ले जाने की सलाह दी। इटावा ले जाते समय रास्ते में बच्ची वेहोश हो गई। उपचार के लिए शांति कुन्ती देवी अस्पताल मंडी रोड इटावा मे भर्ती कराकर उपचार कराया। 7 मई की शाम बेटी को होश आया तो उसने रोते हुए अपनी मां को बताया कि ताऊ के बेटे ने उसके साथ गलत काम किया था।