शादी से दो दिन पहले दूल्हे ने की ऐसी हरकत, थाने में फूट-फूट कर रोई दुल्हन
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में शादी से दो दिन पहले किसी अन्य युवती को भगा ले गया जिसके बाद वर पक्ष ने शादी से मना कर दिया। लड़की वालों को इसकी सूचना मिलते ही कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, शादी कैंसिल होने से दुल्हन का रो-रो कर बुरा हाल है। दुल्हन और उसकी मां राठ थाना कोतवाली पहुंचकर दहाड़े मारकर रोने लगी।
जानकारी के अनुसार, हमीरपुर के पठानपुरा मोहल्ला निवासी विद्या देवी ने बताया पति की मौत के बाद मेहनत मजदूरी कर अपनी दो पुत्रियों ऊषा व अनीता का पालन पोषण किया। चार साल पहले बड़ी पुत्री ऊषा का विवाह किया था। कानुपर के दर्शन पुरवा निवासी राहुल वर्मा के साथ छोटी बेटी अनीता (21) का विवाह तय किया। 10 मई को कानपुर से बेटी की बारात आनी थी।