पत्नी चाहती थी पढ़ना, एएमयू के प्रोफेसर पति ने सरेराह दे दिया तीन तलाक
एएमयू के कम्प्यूटर इंजीनियर संकाय के असिस्टेंट प्रोफेसर ने पत्नी को सरेराह तीन तलाक दे दिया। दोनों का निकाह 9 नवंबर 2021 को हुआ था। पत्नी का आरोप है कि उसे पढ़ाया नहीं गया और दहेज के लिए परेशान किया जा रहा था। पीड़िता ने प्रोफेसर पति सहित 6 पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।
पीड़िता फरहीन इजहार ने बताया कि उनका निकाह असद मोहम्मद खान के साथ नौ नवंबर 2021 को हुआ था। निकाह से पहले ससुराल वालों से एमटेक कराने की बात हुई थी। मगर निकाह के बाद एमटेक नहीं कराया। साथ ही 10 लाख रुपये और जमीन या फ्लैट मायके वालों से दिलवाने के लिए दबाव बनाने लगे। बीते 14 फरवरी को छोड़कर चले गए। इसके बाद सुध नहीं ली। 30 मार्च को फैमिली कोर्ट की शरण लेते हुए घरेलू हिंसा, खाने-खर्चे के लिए वाद दायर किया। इसके नोटिस ससुराल वालों के पास पहुंचे तो पति नाराज हो गया।