यूपी के राशन कार्ड धारकों को अगले महीने से गेहूं की जगह मिलेगा चावल
गेहूं की सरकारी खरीद में आई गिरावट के कारण केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) में यूपी को गेहूं आवंटित नहीं किया है। माना जा रहा है कि राशन कार्ड धारकों को अगले महीने से गेहूं के बदले चावल दिया जाएगा। अभी तक तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल दिया जा रहा था। केंद्र सरकार ने गेहूं के आवंटन के कोटे में संशोधन किया गया है। बिहार, केरल और उत्तर प्रदेश को पीएमजीकेएवाई योजना के तहत गेहूं नहीं दिया गया है। इसकी भरपाई चावल से की जाएगी। यूपी में मौजूद गेहूं के स्टॉक को देखते हुए राज्य सरकार एक किलो गेहूं के साथ चार किलो चावल दे सकती है या फिर पूरा पांच किलो चावल ही दिया जाए, इस पर विचार चल रहा है।
केंद्र सरकार की तरफ से सितम्बर महीने तक के लिए यह संशोधन किया गया है। प्रदेश के करीब 15 करोड़ से अधिक लाभार्थियों पर इसका असर पड़ेगा। वहीं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत दिए जाने वाले राशन पर अभी बातचीत चल रही है कि इसमें गेहूं की जगह चावल दिया जाए या फिर कोटे में थोड़ा संशोधन किया जाए।