एटा में पुलिस पर पथराव, फायरिंग कर पॉक्सो के आरोपी को छुड़ा ले गए साथी, दरोगा सहित छह पुलिसकर्मी घायल
एटा में पुलिस पर पथराव, फयरिंग करते हुए ग्रामीण पॉक्सो के आरोपी को छुड़ा ले गए। पथराव, हमले में दरोगा सहित छह पुलिसकर्मी घायल हो गए। फायरिंग होती देख पुलिस ने भागकर अपनी जान बचाई। जानकारी पर अन्य पुलिस बल पहुंचा। अन्य पुलिस बल के पहुंचने से पहले ही आरोपी भाग गए। मामले में दरोगा ने दस नामजद सहित पच्चीस आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थाना मिरहची में तैनात दरोगा देवेंद्र सिंह, हमराह सिपाही राहुल कुंतल, निखिल भाटी, आशीष चौधरी, राहुल कुमार, एक अन्य सिपाही ने शनिवार रात को गांव नगला जवाहरी में दबिश दी। दबिश के दौरान घर से पॉक्सो एक्ट का आरोपी छोटे पुत्र फौजदार निवासी नगला जवाहरी को पकड़ लिया। आरोपी ने चीख-पुकार मचा दी। अन्य ग्रामीण पहुंच गए। पुलिस को देख पथराव, फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस पर हमला करते हुए आरोपी को छुड़ा ले गए।