दिल्ली फिर हुई शर्मसार, 6 माह की बच्ची सहित 2 सगी बहनों से रेप, 40 वर्षीय एक आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
राजधानी दिल्ली के समयपुर बादली इलाके में छह महीने की बच्ची और उसकी 14 वर्षीय बहन के साथ के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बलात्कार के 40 वर्षीय आरोपी एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका साथी फरार है।
जानकारी के अनुसार, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के समयपुर बादली इलाके में छह महीने की बच्ची के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोपी एक 40 वर्षीय व्यक्ति को पुलिस ने शनिवार को हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।