TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

अंतराष्ट्रीय माहवारी दिवस के पर कार्यक्रम आयोजित


स्कूलों व वीएचएनडी सत्र पर समझाए विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस के फायदे नेपकिन वितरित की गई 



किशोरी व महिलाएं रखें साफ सफाई का ख्याल : अर्श काउंसलर 



कासगंज 28 मई 2022




जिले में विश्व माहवारी दिवस के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किए गए | जनपद में रैली व जागरूकता शिविर लगाकर किया जागरूक |









जिला अस्पताल अर्श काउंसलर शुभम पचौरी ने श्रीमती शारदा जौहरी महाविद्यालय में बालिकाओं को मासिक धर्म के दौरान की जाने वाली स्वच्छता व खान पान पर जानकारी दी | अर्श काउंसलर ने कहा मासिक धर्म के दौरान पौष्टिक आहार, हरी सब्जी, फल, दूध लेने चाहिए। इस दौरान ठंडे खाद्य पदार्थ का सेवन बिल्कुल भी न करें। इससे यूट्रस में सूजन आ जाती है और गांठ या रसौली बनने का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए खान पान पर विशेष ध्यान देने की ज़रूरत है |


सीएचसी सोरों पर अर्श काउंसलर जीतेन्द्र कुमार व आशाओं ने रैली निकालकर महिलाओं व किशोरियों को जागरूक किया | उन्होंने कहा माहवारी के दौरान साफ सफाई का विशेष ख्याल रखें,मासिक धर्म में परेशानी होने पर  नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर महिला चिकित्स्क से परामर्श लें |



पीएचसी सिढ़पुरा अर्श काउंसलर मुहम्मद जाहिद ने किशोरीयों से मासिक धर्म को लेकर जागरूक कर चर्चा की,उन्होंने कहा महिलाओं व किशोरियों में एक झिझक होती है। वह मासिक धर्म पर खुलकर बात नहीं कर पाती हैं। इस दौरान महिलाएं व किशोरियां सहमी रहती हैं,  स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहता है, कमज़ोर भी हो जाती है इसलिए महिलाओं को अपना ख्याल रखने की ज़रूरत है | वीएचएनडी सत्र पर ग्रामीण क्षेत्र गड़ियासिनोट में गाँव की किशोरियों को डॉ.पिंकी ने माहवारी के दौरान रखने वाली साफ सफाई की जानकारी दी| डॉ. पिंकी ने कहा गंदा कपड़ा नहीं रखना चाहिए, पेड का इस्तेमाल करें | गंदा कपड़ा रखने से फंगल का खतरा रहता है |



सीएचसी अशोकनगर अर्श काउंसलर व आशाओं ने रैली निकाल किशोरीयों को जागरूक किया | इस दौरान महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रियम ने कहा कोरोना के संक्रमण को देखते हुए मासिक धर्म के दौरान साफ सफाई का विशेष ख्याल रखें, मासिक धर्म में गंदे कपड़े का प्रयोग न करें, पेड का ही इस्तेमाल करें, कपड़े का प्रयोग करने से फंगल हो सकता है जिससे बहुत परेशानी बढ़ सकती है, उन्होंने कहा यदि मासिक धर्म के दौरान कोई भी परेशानी या दिक्कत है, जैसे मासिक धर्म वक़्त पर न आना, या जल्दी जल्दी आना या मासिक धर्म के दौरान कोई भी परेशानी आती है तो कृप्या अपने परिवार मे खुलकर बात करें डरें या झिझके नहीं तुरंत ही डॉ. से परामर्श लें |



कार्यक्रम में महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रियम, जिला अस्पताल अर्श काउंसलर शुभम पचौरी, मेंटल हैल्थ काउंसलर अरुण कुमार, अर्श काउंसलर मुहम्मद जाहिद, बीपीएम राघव, डॉ. गौरव, डॉ. पुनीत,अर्श काउंसलर जितेंद्र कुमार,बीपीएम सुनील कुमार, अर्श काउंसलर, देवेंद्र प्रताप सिंह व अन्य स्टॉफ मौजूद रहा |