दवा लेने जा रही बीमार महिला को लिफ्ट देकर किया रेप, विरोध करने पर पीटा, पलवल के हथीन की घटना
हरियाणा के पलवल में दवाई लेने जा रही महिला को बाइक पर लिफ्ट देकर दुष्कर्म करने के बाद जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
महिला थाना प्रभारी रेणु देवी ने बताया कि हथीन उपमंडल के एक गांव में रहने वाली 28 वर्षीय महिला ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि वह बीमार थी। बीमारी के चलते वह उत्तर प्रदेश के कोसीकलां से दवाई लेने के लिए जा रही थी। वह इंदाना की कोठी से ऑटो में बैठी थी, लेकिन कुछ दूर जाकर ऑटो पंक्चर हो गया।