गुरुग्राम में जीजा के मर्डर में साला और सास गिरफ्तार, मृतक के घर में ही रहते थे आरोपी,
गुरुग्राम के डीएलएफ क्षेत्र में 26 मई को एक युवक की संदिग्ध हालत में हुई मौत के मामले में पुलिस ने उसके साले और सास को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में पता चला है जीजा के धमकाने पर साले ने उसके सिर में लोहे की रॉड से हमला कर दिया था। घायल हालत में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।
आरोपी व उसकी मां ने मृतक की पत्नी को बताया था कि उसका पति सीढ़ियों से नीचे गिर गया था, जिस कारण उसे गहरी चोटें आईं, लेकिन मृतक की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सिर पर किसी भारी वस्तु हमला करने की बात सामने आई। इसके बाद पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया था।