कानपुर पुलिस अपने ही जाल में फंसी, महिला की खुदकुशी प्रकरण पर महिला कल्याण राज्यमंत्री खुद दर्ज कराएंगी रिपोर्ट
आशा ज्योति केंद्र में महिला के फांसी लगाने का मामला गरमाता जा रहा है। अपनी करनी के चलते पुलिस फंस गई है। केंद्र की कर्मचारियों के बयानों के आधार पर सुदामा की मौत के पीछे पुलिस की लापरवाही उजागर हुई है। बुधवार को राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने केंद्र का निरीक्षण कर पूरी हकीकत जानी। उन्होंने खुद
पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। मंत्री ने बाथरूम (जहां घटना हुई) भी देखा। उन्हें बताया गया कि घटना के बाद पुलिस ने दबाव बनाकर मामला छुपाने का प्रयास किया था। पुलिस कमिश्नर से मिलने की बात कहकर मंत्री चली गईं।