जमानत पर छूटने के बाद डुप्लीकेट सलमान खान ने की लखनऊ पुलिस की जमकर तारीफ की।
लखनऊ की सड़कों पर सलमान खान की तरह ड्रेसअप करके उन्हीं के गानों और फिल्मों के डायलॉग पर वीडियो बनाने वाले आजम अंसारी को हाल ही में शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था। आरोप था कि आजम की वीडियो बनाने वजह की वजह से लखनऊ के घंटाघर इलाके में भीड़ जमा हो गई, जहां लोगों की भीड़ जुटाने पर रोक है। आजम की गिरफ्तारी के बाद डुप्लीकेट सलमान खान का अरेस्ट मीडिया की सुर्खियां बन गया। अब जमानत मिलने के बाद आजम अंसारी ने लखनऊ पुलिस की तारीफ करते हुए वीडियो शूट की है जो तेजी के साथ वायरल हो रही है।
सलमान खान का खुद को सबसे बड़ा फैन बताने वाले आजम अंसारी वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि गिरफ्तारी के बाद वे पूरी तरह सुरक्षित रहे। आजम ने तारीफ करते हुए कहा कि जिन पुलिस इंस्पेक्टर ने उन्हें पकड़ा था, उन्होंने काफी अच्छा बर्ताव किया और किसी भी तरह की परेशानी आजम को इस दौरान नहीं आई। इसके साथ ही आजम ने अपने फैंस से अपील करते हुए कहा कि इसी तरह वे अपना प्यार आजम के सिर पर बनाए रखें।