TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

ट्रेन के बाथरूम में बेहोश मिले युवक और किशोरी, सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद घर से भागे

 प्रेम प्रसंग में एक किशोरी और युवक घर से भाग गए। दोनों छत्तीसगढ़ से ट्रेन में बिना टिकट बैठ गए। कोच के बाथरूम में जाकर दोनों ने अपनी कलाई काट लीं। काफी देर तक बाथरूम नहीं खुला तो यात्रियों ने ट्रेन स्टाफ को सूचना दी।


ट्रेन आगरा कैंट पर रुकी तो आरपीएफ ने बाथरूम का दरवाजा तोड़ कर दोनों को बाहर निकाला। दोनों बेहोश थे। उन्हें तत्काल एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। इलाज के बाद दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है। वहीं सूचना के बाद किशोरी के परिजन आगरा पहुंच गए हैं।