गाजियाबाद: परिवार को बेसुध कर अधिवक्ता के घर लाखों के जेवर व नगदी की चोरी
गाजियाबाद के विजयनगर थानाक्षेत्र में परिवार को बेसुध कर अधिवक्ता के घर लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। पीड़ित अधिवक्ता के मुताबिक चोर घर में रखे करीब आठ लाख के जेवर और 50 हजार रुपये की नगदी चोरी करके ले गए। घटना का पता लगने पर पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।
अकबरपुर बहरामपुर के संदीप गार्डन में रहने वाले मनीष कुमार तिवारी पेशे से अधिवक्ता हैं। वह राजनगर स्थित कचहरी में प्रैक्टिस करते हैं। उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल को उनकी शादी हुई थी, जबकि 29 अप्रैल को रिसेप्शन हुआ था। शादी के चलते उनकी बहन भी घर पर रुकी हुई थी। पत्नी के जेवर के अलावा बहन और मां के जेवर भी अलमारी के लॉकर में रखे हुए थे, जिनकी कीमत करीब आठ लाख रुपए थी। अधिवक्ता का कहना है कि तीन अप्रैल को चोरों ने धावा बोलकर जेवर और 50 हजार रुपये चोरी कर लिए। अधिक्ता के मुताबिक चोरों ने मेन गेट की कुंडी हाथ देकर खोली और इसके बाद घटना को अंजाम दिया।