नोएडा में ओप्पो कंपनी के एक गेस्ट हाउस में महिला से बलात्कार का प्रयास, आरोपी फरार
दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर में यौन उत्पीड़न के अलग-अलग मामलों में एक महिला ने जहां ओप्पो कंपनी के गेस्ट हाउस में अपने सहकर्मी पर बलात्कार के प्रयास का आरोप लगाया है, तो वहीं एक व्यक्ति ने अपनी साली से बलात्कार किए जाने का मामला दर्ज कराया है।
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि ग्रेटर नोएडा पाई-2 सेक्टर में ओप्पो कंपनी के एक गेस्ट हाउस में काम करने वाली महिला ने आरोप लगाया है कि उसके एक सहकर्मी ने सोमवार रात को उससे बलात्कार करने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि आरोपी फरार है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।