अजनारा बिल्डर के बाद अब ग्रेटर नोएडा में जियोटेक प्रमोटर्स बिल्डर का ऑफिस भी सील
उत्तर प्रदेश भूसंपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) द्वारा जारी वसूली प्रमाणपत्र (आरसी) के आधार पर कार्रवाई करते हुए दादरी तहसील ने ग्रेटर नोएडा स्थित जियोटेक प्रमोटर्स बिल्डर का ऑफिस सोमवार को सील कर दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
यूपी रेरा के वसूली प्रमाणपत्र के अनुसार, बिल्डर पर करीब 3.12 करोड़ रुपये बकाया है। बार-बार नोटिस जारी करने के बाद भी बिल्डर रकम का भुगतान नहीं कर रहा है। तहसील की टीम ने भुगतान नहीं देने पर संपत्ति कुर्क करने की चेतावनी दी है।