मैनपुरी में सनसनीखेज वारदात, चार महीने के मासूम की गला दबाकर की हत्या
मैनपुरी के मोहल्ला न्यू गाड़ीवान में चार माह के मासूम की गला दबाकर हत्या कर दी गई। एक महीने से बच्चे को लेकर उसकी मां मायके में ही थी। पति के बुलाने पर भी ससुराल नहीं गई। पति ने अपनी पत्नी व सास पर मासूम बेटे की हत्या का आरोप लगाया है। शव के पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट में गला दबाने से मौत की पुष्टि हुई है। मामले में एसपी ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है।
बिछवां थाना क्षेत्र के ग्राम करीमगंज निवासी अनिल कुमार की शादी 11 दिसंबर 2020 को कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला न्यू गाड़ीवान निवासी अंशिका के साथ हुई थी। चार माह पूर्व अंशिका ने एक पुत्र को जन्म दिया। एक माह पूर्व ससुरालियों से अनबन पर अंशिका मासूम बच्चे को लेकर मायके चली आई। बाद में पति अनिल बुलाने गया तो नहीं आई। बीती 29 अप्रैल को अनिल अपने बहनोई को लेकर अंशिका को बुलाने गया तो उसे 1 मई को ले जाने की बात कहकर लौटा दिया गया।