TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

मां-बेटियों की रहस्यमय खुदकुशी: यूट्यूब से सीखा था घर को गैस चैंबर में बदलना, तीन महीने से कर रही थीं आत्महत्या की प्लानिंग

 दिल्ली के पॉश इलाके वसंत विहार में मां सहित दो बेटियों की आत्महत्या के मामले में पुलिस जांच में चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। मां मंजू, बेटी अंकिता और अंशुता पिछले तीन माह से आत्महत्या की तैयारी कर रहे थे। घर को कैसे गैस चैंबर में बदला जाए। यह उन्होंने यूट्यूब से सीखा। इसमें जरूरत का सामान उन्होंने अमेजन वेबसाइट से ऑनलाइन मंगवाया था। पुलिस जांच में सामने आया है कि अंकिता ने अंगीठी, फॉयल पेपर, टेप और अन्य सामान अमेजन से मंगवाया था। इनकी डिलीवरी 19 मई को हुई थी।


सामान आने के बाद अंकिता और उसकी बहन ने घर के हर दरवाजे और खिड़की को फॉयल पेपर और टेप की मदद से बंद कर दिया। जिससे ऑक्सीजन घर के अंदर न आ सके और घर में बनी जहरीली गैस बाहर न जा सके। पुलिस के मुताबिक, घर में बनी मोनोऑक्साइड सहित अन्य जहरीली गैस से तीनों की मौत हुई है। जांच में पता चला है कि कम से कम दो दिन तक घर को गैस चैंबर में बदलने के लिए तैयारी की गई थी। पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।