TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

दिल्ली में कोरोना के 268 नए मामले आए सामने, 421 लोग हुए स्वस्थ

 दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 268 नए मरीज मिले, जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 421 रही। कोरोना से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया। सोमवार को जारी कोविड-19 स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, कोरोना के कुल 19,03,822 मामले सामने आ चुके है। जिसमें 18,75,802 मरीजों ने कोरोना को मात दी और कुल संक्रमण दर 4.96 फीसदी है। साथ ही 26201 लोगों की मौत हो गई, जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 1819 हो गई है।


बीते 24 घंटे में 9976 लोगों की जांच की गई। इसमें आरटीपीसीआर से 8548 और रैपिड एंटीजन टेस्ट से 1428 लोगों की जांच हुई।कोरोना संक्रमण की जांच दर 2.69 फीसदी दर्ज की गई। कोरोना को लेकर अब तक 38373595 सैंपल की जांच हो चुकी है। होम आइसोलेशन में कोरोना के 1447 मरीजों का उपचार जारी है। जबकि अस्पताल में कोरोना संक्रमित व संदिग्ध मरीज मिलाकर कुल 122 मरीज इलाज के लिए भर्ती है। जिसमें 18 संदिग्ध मरीज है।