TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

दिल्ली हिंसा में आरोपी सलीम खान की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट ने पुलिस से मांगा जवाब

 दिल्ली हिंसा की साजिश के आरोप में आतंकवाद निरोधक कानून के तहत गिरफ्तार मोहम्मद सलीम खान की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है। सलीम ने निचली अदालत द्वारा जमानत देने से इनकार के बाद उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की है। जस्टिस मुक्ता गुप्ता और मिनी पुष्करणा की पीठ ने दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल को नोटिस जारी कर मामले की जांच के बारे में स्थिति रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है। पीठ ने पुलिस को मामले की अगली सुनवाई से पहले जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया।


आरोपी सलीम खान ने निचली अदालत के फैसले को चुनौती देते हुए कहा कि वह पिछले दो सालों से जेल में बंद है और मामले में उसकी कथित भूमिका बहुत सीमित है जो कि वीडियो फुटेज पर आधारित है। आरोपी ने इसके साथ ही न्यायालय से अंतरिम जमानत पर रिहा करने की भी मांग की है। आरोपी ने कहा कि पहले ही एक अन्य मामले में उसे जमानत दी जा चुकी है जो उसी वीडियो फुटेज पर आधारित है।