शादी के तीन साल बाद भी प्रेमी को नहीं भुला पा रही थी पत्नी, पति ने पंचायत बुलाकर दोनों का कराया विवाह
प्यार दीवाना होता है मस्ताना होता है...’ हिन्दी फिल्म का यह गीत उस समय चरितार्थ होता दिखा जब एक विवाहिता ने शादी के तीन साल बाद अपने पुराने प्रेमी से शादी कर ली। पहले पति व उसके परिजनों के सहयोग से पंचों के समक्ष लालगंज मठिया पर दोनों ने एक-दूसरे को माला पहनायी और प्रेमी के घर चली गयी।
दोकटी थाना क्षेत्र के बाबू के शिवपुर निवासी रवि की शादी वर्ष 2019 में बैरिया थाना क्षेत्र के नई बस्ती बाज राय के टोला में हुई थी। इसी बीच पता चला कि पत्नी का प्रेम प्रसंग पहले से ही दोकटी थाना क्षेत्र के दलकी नंबर दो निवासी एक युवक से चल रहा है