दिल्ली में जेठ ने छोटे भाई की पत्नी को चाकू घोंपकर मार डाला, भतीजे पर भी किया हमला
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में छोटे भाई को नशा मुक्ति केंद्र भेजने पर बड़े भाई ने उसकी पत्नी पर चाकू से हमला कर मार डाला। जब मां को बचाने लिए उसका बेटा आया तो उस पर भी हमला बोल दिया।
हमले में बुरी तरह घायल 45 वर्षीय जरीना और उसके 20 वर्षीय बेटे इमरान को अस्पताल ले जाया गया, जहां जरीना को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं इमरान का इलाज चल रहा है। वारदात के बाद आरोपी फरार है। पुलिस केस दर्ज कर 55 वर्षीय हारून की तलाश कर रही है।