आज चांद का दीदार हुआ तो कल मनेगी ईद
माह-ए-रमजान अब विदा होने को है। 28 रोजा पूरा हो गया है। रविवार को 29वां रोजा रखा जाएगा। यदि रविवार को 29 रमजान पर चांद का दीदार हुआ तो सोमवार को ईद मनाई जाएगी। रविवार को चांद की तस्दीक न होने पर सोमवार को चांद रात होगी और मंगलवार को ईद मनाई जाएगी। शहर काजी समेत उलेमा, कमेटियों ने चांद देखने की गुजारिश की है।
ईद का चांद 29 को होने की उम्मीद से शनिवार को बाजार में खूब खरीदारी हुई। रोशनबाग, नूरुल्लाह रोड, चौक, बजाजा पट्टी, मोहम्मद अली पार्क, बराम्दा, करेली, अटाला में लोगों ने आधी रात तक खरीदारी की। सिविल लाइंस, कोठा पारचा और कटरा में भी खरीदार जुटे रहे। सिविल लाइंस में भी खरीदारी को लोग पहुंचे। रोशनबाग बाजार में वाहनों की इंट्री पर रोक लगा दी गई। जानसेनगंज की तरफ से चौक आने वाले वाहनों को भी जीरो रोड की तरफ मोड़ा गया। घंटाघर से लोकनाथ जाने वाली सड़क भी भीड़ की वजह से सिर्फ पैदल जाने वालों के लिए ही खोली गई। चौक, रोशनबाग, नूरुल्लाह रोड, सिविल लाइंस में सबसे ज्यादा भीड़ कुर्ता पायजामा और जूते-चप्पल की दुकानों पर रही। कपड़े और जूते-चप्पल की दुकानें देररात तक खोली गईं। रोशनबाग और चौक में घर सजाने वाले सामानों की बिक्री खूब हुई। महिलाएं पर्दों का सेट, बर्तन, फूलदान, गुलदस्ते और क्रॉकरी आदि खरीदने पहुंचीं। शहरकाजी मुफ्ती शफीक अहमद शरीफी और शिया जामा मस्जिद के इमाम-ए-जुमा व जमात मौलाना हसन रजा जैदी ने चांद देखने का एहतेमाम कर