बिहार का मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर आजाद अली दिल्ली में गिरफ्तार, स्पेशल सेल ने जॉइंट ऑपरेशन में दबोचा
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बिहार पुलिस के साथ जॉइंट ऑपरेशन में बिहार के एक वॉन्टेड अपराधी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी के खिलाफ बिहार में हत्या, अपहरण, डकैती और रंगदारी मांगने जैसे गंभीर अपराधों के कई मामले दर्ज हैं।
पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी की पहचान बिहार के सीवान जिले के निवासी आजाद अली (43) के रूप में हुई है। दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि बिहार में विधान परिषद चुनाव के दौरान सनसनीखेज गोलीबारी के सिलसिले में वांछित अपराधी दिल्ली-एनसीआर में छिपा है।