TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

दिल्ली एयरपोर्ट पर राष्ट्रीय ध्वज पर बैठकर पढ़ी नमाज, हुआ गिरफ्तार

 दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट भारत के राष्ट्रीय ध्वज पर बैठकर नमाज पढ़ने का मामला सामने आया है। दुबई से आठ मई को दिल्ली आए एक यात्री मोहम्मद तारिक अजीज ने नमाज पढ़ी थी। जिसके बाद उसे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी मोहम्मद तारिक अजीज असम का रहने वाला है और आठ मई को दुबई से इंडिगो की फ्लाईट लेकर नई दिल्ली आया था। यहां से उसे उसे अगली फ्लाईट लेकर दीमापुर जाना था।


शाम करीब पांच बजे शाम करीब पांच बजे बोर्डिंग गेट एक व तीन के सामने वह राष्ट्रीय ध्वज बिछाकर नमाज पढ़ने लगा। जिसके बाद वहां मौजूद सीआइएसएफ के जवान ने उसे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करते हुए देख लिया और उसे हिरासत में लेकर पुलिस को सौंप दिया। दिल्ली पुलिस की पूछताछ में वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया। इसके बाद पुलिस ने उसका पासपोर्ट, बोर्डिंग पास की फोटोकापी जब्त करने के साथ ही उससे राष्ट्रीय ध्वज भी ले लिया। साथ ही इंसल्ट आफ नेशनल आनर एक्ट 1971 के तहत केस दर्ज कर लिया।