नोएडा में अजय देवगन और सलमान खान की तरह स्टंट करना पड़ा भारी, वीडियो वायरल होने के बाद युवकों की तलाश में जुटी ट्रैफिक पुलिस
नोएडा-ग्रेनो स्टंटबाजों का शहर बनता जा रहा है। ट्रैफिक पुलिस पुलिस लगातार ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर रही है। फिर भी कई लोग बाज नहीं आ रहे हैं। फिर नोएडा में युवक का दो कार के बोनट पर चढ़कर अजय देवगन की स्टाइल में स्टंट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वहीं एक अन्य युवक का भी वीडियो सलमान खान की तरह बाइक ने एक टायर पर चलाकर स्टंट करता दिख रहा है। पुलिस ने दोनों युवक की तलाश शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया पर शनिवार को दो वीडियो वायरल हुए। पहली पोस्ट राजीव यादव के नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट की गई है। इस वीडियो में एक युवक दो फॉरच्यूनर कार के बोनट पर पांव रखकर फूल और कांटे फिल्म (फिल्म में अजय ने बाइक पर ऐसे स्टंट किया था) के अभिनेता अजय देवगन की स्टाइल में स्टंट कर रहा है। यह वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई।