जिले में सभी चिकित्सा स्वास्थ्य इकाईयों पर मनाया गया खुशहाल परिवार दिवस
- 281 दंपत्तियों ने परिवार नियोजन साधनों का किया निःशुल्क वितरण
कासगंज, 21 मई 2022।
जिले के शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र के सभी ब्लाकों के सामुदायिक व प्राथमिक चिकित्सा स्वास्थ्य इकाइयों पर खुशहाल परिवार दिवस मनाया गया। इसमें परिवार नियोजन के नोडल अधिकारी डॉ. एसपी सिंह ने जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण किया।
परिवार नियोजन अपनाने के लिए करें प्रेरित :
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हेल्थ वेलनेस सेंटर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उपकेंद्र, नगरीय एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर परिवार नियोजन साधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई। सभी चिकित्सा स्वास्थ्य इकाइयों पर शनिवार को खुशहाल परिवार दिवस मनाया गया । खुशहाल परिवार दिवस के रूप में सभी महिलाओं से अपील की गई है कि ज्यादा से ज्यादा परिवार नियोजन को अपनाने के लिए प्रेरित किया जाए।
परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने पर दिया जोर:
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी /नोडल अधिकारी डा. अवनीन्द्र कुमार ने बताया कि खुशहाल परिवार दिवस पर परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने पर जोर दिया जा रहा है। महिला और पुरुष नसबंदी के साथ ही कंडोम, आईयूसीडी व पीपीआईयूसीडी, अंतरा और माला-एन जैसे परिवार नियोजन के साधनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इन साधनों को अपनाने से होने वाले फायदों को भी गिनाया गया।
नोडल अधिकारी डॉ अवनीन्द्र कुमार ने बताया खुशहाल परिवार दिवस पर 281लोगों को परिवार नियोजन के साधनों के बारे में जानकारी दी गई। सोरों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर छोटे परिवार के बड़े फायदे के बारे में भी बताया गया। इस दौरान 2 आईयूसीडी, 2 पीपीआईयूसीडी व 6 अंतरा इंजेक्शन लगाया गया। इसके साथ ही 24 छाया, 12माला-एन गर्भनिरोधक गोली व 235 कंडोम का वितरण भी किया गया
सीएचसी सोरों की स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. मारुती ने कहा कि हर क्षेत्र में महिलाए तेजी से आगे निकल रही है। परिवार नियोजन में भी जनपद की महिलाओं ने पुरूषों को पछाड़ दिया है। महिलाओं ने परिवार नियोजन के साधनों जैसे ओरल पिल्स, छाया पिल्स, अंतरा इंजेक्शन, आईयूसीडी, पीपीआईयूसीडी व महिला नसबंदी को अपनाया है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोरों की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मारुती ने बताया कि एएनएम, स्टॉफ नर्स व आशा कार्यकर्ताओं ने लाभार्थियों को काउंसलिंग से लेकर बास्केट ऑफ चॉइस में मौजूद साधनों से अवगत कराया।
-लाभार्थी 33 वर्षीय यासमीन पति इसराइल ने बताया उनके दो बच्चे है, आशा बहनजी के द्वारा परिवार नियोजन के साधन की जानकारी मिली। इसलिए खुशहाल परिवार दिवस के मौके पर उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर पर पीपीआईसीयूडी लगवाई उन्हें परिवार नियोजन का निशुल्क लाभ मिला।
फ़ोन : 90279041800
-लाभार्थी 28 वर्षीय आरती पति जॉनी ने बताया कि उन्होंने खुशहाल परिवार दिवस के मौक़े पर आईयूसीडी लगवाई और परिवार नियोजन का निशुल्क लाभ लिया उन्होंने कहा कि छोटा परिवार सुखी परिवार।
फ़ोन : 9166997386
------------
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर खुशहाल परिवार दिवस के मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.आकाश सिंह, डॉ. मारुती, परिवार नियोजन काउंसलर व स्टॉफ आदि मौजूद रहा।