जहांगीरपुरी हिंसा के बाद एसएचओ पर गिरी गाज, पद से हटाए गए, अरुण कुमार होंगे नए थानेदार
जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के दिन हुई हिंसा के बाद जहांगीरपुरी थाने के एसएचओ राजेश कुमार पर गाज गिरी है। उन्हें एसएचओ के पद से हटाकर अगली तैनाती तक के लिए जिले से अटैच कर दिया गया है। नए एसएचओ अरुण कुमार उनकी जगह लेंगे।
माना जा रहा है कि जहांगीरपुरी में जिस तरह से दो समुदायों के बीच बवाल हुआ था और दिल्ली पुलिस की जमकर किरकिरी हुई थी, उस कारण ही एसएचओ पर गाज गिरी है। हालांकि, पुलिस मुख्यालय का कहना है कि एसएचओ का तबादला एक रुटीन प्रक्रिया का हिस्सा है।