हरदोई में ऐसा क्या हुआ कि शादी के दो दिन बाद नई नवेली दुल्हन को दूल्हे ने पीट-पीटकर दिया अधमरा
यूपी के हरदोई जिले में शादी के दो दिन बाद विवाहिता को पीटकर पति ने घायल कर दिया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की वजह शादी के दौरान हुआ विवाद सामने आया था। उस दौरान मारपीट से आई चोटें से दूल्हा नाराज चल रहा था।
साण्डी थाना क्षेत्र के गांव जटपुरा निवासी युवती अनीता की शादी पिहानी थाना क्षेत्र के गांव मंसूरनगर में तय हुई। बीती 26 मई को बारात आई थी। इस दौरान जनातियों व बरातियों में विवाद हो गया था।
बारात में विवाद के हुई मारपीट में दूल्हे राजवीर को भी चोटें आईं। बाद में बुजुर्गों ने बीच बचाव कर मामला शांत कर दिया था। इसके बाद अगले दिन 27 मई को शादी की रस्में संपन्न हुईं और युवती को विदा कर दिया गया। युवती का कहना है कि शादी समारोह के दौरान हुए विवाद को लेकर पति ने उससे नाराजगी जताई। उसके मायके वालों को अपशब्द कहे।