TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

मेरठ में प्रेमिका का दूसरी जगह रिश्ता तय होने पर सिरफिरा हुआ नाराज, घर में घुसकर युवती को जबरन पिला दिया जहर 

 मेरठ जिले के सरधना में सिरफिरे आशिक ने घर में घुसकर युवती को जबरन जहर पिला दिया। बताया गया है कि वह युवती की शादी कहीं और तय होने से नाराज था। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। परिजन, युवती को लेकर सीएचसी पहुंचे, चिकित्सकों ने गंभीर हालत में उसे मेरठ रेफर कर दिया। युवती के भाई ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। 



बताया गया है कि परिजनों ने युवती का रिश्ता कहीं तय कर दिया था, इसका पता चलते ही आरोपी युवक भड़क गया। गुरुवार को युवक अपने साथियों के साथ युवती के घर पहुंच गया। युवती का भाई व पिता अपने काम पर गए हुए थे, घर पर युवती और उसकी मां थीं। युवक ने घर पहुंचते ही युवती को जबरन अपने साथ ले जाने का प्रयास किया। उसने विरोध किया तो युवक ने उसके साथ मारपीट की और युवती को जहर पिला दिया। युवती की मां ने शोर मचाया तो आरोपी फरार हो गया। युवती को तुरंत सीएचसी लाया गया, जहां गंभीर हालत के चलते उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवती के भाई ने तहरीर दी है।