दिल्ली में होंगे दो नए फ्लाईओवर के निर्माण, केजरीवाल सरकार ने दी मंजूरी
राजधानी दिल्ली के व्यस्त इलाकों में भीड़भाड़ कम करने के उद्देश्य से केजरीवाल सरकार ने मंगलवार को पूर्वी और पश्चिमी दिल्ली में दो नए फ्लाईओवर के निर्माण को मंजूरी दी। अधिकारियों ने कहा कि ये परियोजनाएं डेढ़ साल में पूरी हो जाएंगी और इसमें 724.36 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत आएगी। उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की अध्यक्षता वाली व्यय वित्त समिति (ईएफसी) की एक बैठक में इन परियोजनाओं को मंजूरी दी गई।
बैठक के बाद मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया कि दिल्ली सरकार ने आज दो फ्लाईओवर परियोजनाओं को मंजूरी दी। आनंद विहार से अप्सरा बॉर्डर के बीच नया फ्लाईओवर, राजा गार्डन और पंजाबी बाग फ्लाईओवर के बीच नया (एलिवेटेड) गलियारा। शहर में सड़कों पर भीड़भाड़ को कम करने के लिए ये परियोजनाएं आवश्यक हैं और इन्हें डेढ़ साल में पूरा कर लिया जाएगा।