TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

अब अपात्र लोगों से नहीं होगी गेहूं-चावल की वसूली, विभाग ने वापस लिया अपना आदेश

 अपात्र राशन कार्ड धारकों से अब कोई वसूली नहीं की जाएगी। गाजियाबाद में जिला पूर्ति विभाग विभाग ने अपना पहले वाला आदेश वापस ले लिया है। दरअसल, गाजियाबाद में जिला पूर्ति विभाग की ओर से अपात्र कार्ड धारकों से वसूली को लेकर कई बार आदेश जारी किया गया था, जिसके तहत कहा था कि अगर कोई अपात्र राशन कार्ड जमा नहीं करता है तो उससे 24 रुपये गेहूं और 32 रुपये प्रति किलो चावल के हिसाब से वसूली होगी, लेकिन अब विभाग ने अपना आदेश वापस ले लिया है। किसी से कोई रिकवरी नहीं होगी।


कार्डधारकों को किसी भी तरह से बिना वजह डरने की आवश्यकता नहीं है। अपात्र कार्डधारकों से रिकवरी को लेकर जिलापूर्ति विभाग की ओर से स्थिति स्पष्ट की गई है। विभाग की ओर से पत्र जारी कर कार्डधारकों के लिए फिर से शहर और गांव दोनों के लिए मानक जारी किए गए हैं। साथ ही यह भी कहा गया है कि कार्डधारकों को किसी भी प्रकार से डरने की आवश्यकता नहीं है।