फरीदाबाद में ऐप के जरिए डेढ़ लाख रुपये का लिया था लोन, जालसाजों ने पांच महीने में 18 लाख वसूले, अब भी दे रहे धमकी
ऐप आधारित फाइनेंस कंपनियों के जरिए लोन लेना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। पांच महीने के अंदर अलग-अलग ऐप आधारित फाइनेंस कंपनियों से लिए गए एक लाख 66 हजार रुपये के लोन के बदले 18 लाख रुपये चुकाने पड़े हैं। फाइनेंस कंपनियों के कर्मचारी अब भी पीड़ित को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। साइबर थाना पुलिस ने बुधवार को शिकायत मिलने पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, सारन थाना इलाका निवासी रमेश कुमार को करीब पांच माह पहले कुछ रुपयों की जरूरत थी। उन्हें पता चला कि ऐप के जरिए भी लोन मिलता है। उन्होंने प्ले स्टोर पर सर्च कर लेंड किंड ऐप, मनी मास्टर, नेब लेंड, चेरी लैंड, भारत लैस, एटीओ लेंड, लेंड फास्ट, कैश स्टेशन, क्रेडिट मास्टर और रुफिलो ऐप से कुल एक लाख 66 हजार 98 रुपये का लोन ले लिया था। आरोपी अब उस पर अलग-अलग नंबरों से फोन कर परेशान कर रुपये मांगते रहते हैं। वह अब तक लिए गए लोन के बदले 18 लाख रुपये दे चुका है। इसके बावजूद ऐप फाइनेंस कंपनियों के कर्मचारी हर रोज फोन करते रहते हैं। आरोपी उसके रिश्तेदारों को गाली देते हैं। आरोपी उसे अश्लील फोटो भेजते रहते हैं।