नोएडा में स्टंटबाजी के शौकीन दो और लोग गिरफ्तार, ‘शक्तिमान’ की तलाश अब भी जारी
नोएडा में स्टंटबाजी का शौक कम होता नजर नहीं आ रहा है। हर दिन एक नया वीडियो वायरल हो रहा है और हर दिन लोग गिरफ्तार भी हो रहे हैं। शुक्रवार को पुलिस ने दो स्टंटबाजों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, गुरुवार को वायरल हुआ कथित 'शक्तिमान' अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है।
वहीं, रबूपुरा क्षेत्र में तमंचे के साथ गाड़ी पर बैठकर वीडियो बनाने वाले आरोपी युवक रवि को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रवि रबूपुरा के मिर्जापुर गांव का रहने वाला है। उसने शुक्रवार को एक गाड़ी की छत पर बैठकर हथियार के साथ अपना एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था।