मामी के साथ अवैध संबंध में रोड़ा बनने पर भांजे ने की मामा की हत्या
काशीपुर पुलिस ने बृजमोहन हत्याकांड में उसकी पत्नी और भांजे को गिरफ्तार कर खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक पत्नी और भांजे के अवैध संबंधों में रोड़ा बनने पर भांजे ने ही बृजमोहन की हत्या की थी। पुलिस ने हत्यारोपियों की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल पत्थर, खून से सना पजामा, शराब की बोतल व डिस्पोजल गिलास बरामद किए हैं।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने रविवार को हत्याकांड का खुलासा किया। बताया 20 कि मई की रात प्रतापपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम गोपीपुरा निवासी बृजमोहन उर्फ सोनू (32) पुत्र शिवचरन वाटर कूलर से पानी लेने के लिए घर से निकला था। काफी देर लौटकर नहीं आने पर परिजनों ने उसकी खोज की थी तो बृजमोहन का खून से सना शव एक खेत में मिला था।