प्रेमिका छोड़ने वाली थी शहर, दुखी प्रेमी ने वीडियो कॉल कर लाइव लगाई फांसी; गर्लफ्रेंड का पूरा परिवार फरार
प्रेमिका के शहर छोड़ने की खबर से व्यथित एक प्रेमी ने दुनिया ही छोड़ दी। प्रेमिका को वीडियो कॉल कर प्रेमी ने उसके सामने लाइव फांसी लगाई। मामला मनईटांड़ के बगल में स्थित डुमरियाटांड़ का है। शनिवार की रात डुमरियाटांड़ इकबाल मार्केट के एक कमरे में 19 वर्षीय अरबाज खान की लाश फंदे से झूलते मिली। इकबाल की बहन शाहिन परवीन ने भाई की मौत के लिए उसकी प्रेमिका को जिम्मेवार ठहराया है।
धनसार पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बताया जा रहा है कि डुमरियाटांड़ गफूर बस्ती निवासी अरबाज का पहले पड़ोस में रहने वाली एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के प्यार की जानकारी प्रेमिका के घरवालों को लग गई थी। प्रेमिका के पिता उसे हमेशा के लिए हजारीबाग भेज रहे थे।