चंदौली-ललितपुर कांड की सीबीआई जांच हो, सांसद संजय सिंह बोले-पुलिस से उम्मीद नहीं
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश के चंदौली और ललितपुर कांड की सीबीआई से जांच कराने की बृहस्पतिवार को मांग की। यहां सर्किट हाउस में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा, “इन दोनों मामलों में पुलिस के लोग अभियुक्त हैं। इसलिए पुलिस की किसी भी जांच में न्याय की उम्मीद नहीं है। हम सरकार से चंदौली और ललितपुर कांड की उच्च न्यायालय की निगरानी में सीबीआई से जांच कराने की मांग करते हैं।”
उन्होंने कहा कि ललितपुर में एक किशोरी के साथ थाने में बलात्कार किया गया जबकि चंदौली कांड में जो भी आरोपी हैं, उनकी अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। सिंह ने कहा कि चंदौली में 25 पुलिसकर्मी एक घर में घुस जाते हैं और दो लड़कियों से मारपीट करते हैं, घटना में एक लड़की की मौत हो जाती है। उन्होंने कहा कि पुलिस की जांच में पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल सकता।