एसबीआई में दिन दहाड़े किसान से टप्पेबाजी, दस लाख रुपये से भरा झोला लेकर भागा युवक, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
यूपी के जालौन जिले के स्टेट बैंक में गुरुवार दोपहर को दिन दहाड़े जमीन की खरीद-फरोख्त करने आए एक किसान के साथ 10 लाख रुपये की टप्पेबाजी हो गई। टप्पेबाजी की घटना बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस घटना के बाद बैंक में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। वहीं पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी की तलाश में जुट गई है।
जालौन के भारतीय स्टेट बैंक में कोतवाली क्षेत्र के कुठौंदा बुजुर्ग के रहने वाले देव प्रकाश अपने बेटों के साथ गुरुवार को जालौन की एसबीआई बैंक रुपये निकालने आए थे। बैंक से 10 लाख रुपये निकालने के बाद वह बैंक में ही बैठ गए। इस दौरान एक टप्पेबाज की नजर झोले पर पड़ी और मौका पाकर वह वहां से झोला लेकर फरार हो गया। देव प्रकाश को जब अपने पास से झोला गायब मिला तो उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। आसपास वहां तलाशी ली लेकिन कुछ हाथ न लगा। जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी, हालांकि टप्पेबाजी की पूरी वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई