IAS पूजा सिंघल केसः पूजा के करीबी विशाल चौधरी के ठिकानों पर रेड, कैश गिनने के लिए लाई 2 मशीन
मनरेगा घोटाला और मनी लाउंड्रिंग में झारखंड की निलंबित व गिरफ्तार आईएएस पूजा सिंघल से नजदीकी रखने वालों पर ईडी की नजर है। आज मंगलवार को ईडी ने पूजा सिंघल के करीबी बताए जाने वाले विशाल चौधरी के ठिकानों पर छापेमारी की।
विशाल चौधरी के रांची और मुजफ्फरपुर स्थित ठिकानों पर ईडी की टीम ने सुबह सात बजे के बाद धावा बोला। दोनों ठिकानों पर रेड जारी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विशाल चौधरी के रांची स्थित घर से भारी मात्रा में नगद बरामद किए गए हैं। विशाल का निवास अरगोड़ा चौक के पास अशोक नगर रोड नं 6 में है। उसके घर से इतना कैश मिला है कि गिनने के लिए छापामारी टीम को 2 मशीन मंगवाना पड़ा।