14 दिन तक जिंक की गोली देने से दोबारा दस्त होने का खतरा रहेगा कम
माताओं को बताए डायरिया प्रबंधन के गुर
जनपद मैनपुरी के ग्राम सुन्नामई में हुई माता बैठक
मैनपुरी, 15 जून 2022।
बच्चे को सघन दस्त होने पर यदि सही तरह से प्रबंधन किया जाए तो आसानी से इस पर नियंत्रण पाया जा सकता है। इसी के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए जनपद के ग्राम सुन्नामई में माता बैठक का आयोजन किया गया। इसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डायरिया प्रबंधन के बारे में बताया ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीपी सिंह ने बताया कि बच्चे को दस्त होने पर लापरवाही होने से बच्चे को कमजोरी आती है और यह उसके लिए जानलेवा भी साबित हो सकती है। उन्होंने कहा कि दस्त होने पर बच्चों को जिंक की गोली और ओआरएस का घोल जरूर देना चाहिए। उन्हें 14 दिन तक जिंक की खुराक देनी चाहिए। इन्हीं सब के बारे में जागरूकता के लिए विभाग द्वारा समुदाय स्तर पर माता बैठक का आयोजन किया जा रह है।
जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी (डीएचईआईओ) रविंद्र गौर ने बताया कि दस्त बंद न होने की स्थित में बच्चे को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर डॉक्टर को दिखाएं। दस्त के दौरान और दस्त के बाद भी मां का दूध और पूरक आहार देना जारी रखना है ।
माता बैठक में उपस्थित महिलाओं को यूनिसेफ के बीएमसी उरवीर सिंह ने बताया -गर्मी के मौसम में बच्चों को दस्त होने की आशंका बनी रहती है। दस्त शुरू होते ही बच्चे को ओआरएस का घोल और जिंक की गोलियां दें। यह बच्चे के जीवन की रक्षा करते हैं। इन्हें आशा, एएनएम और नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है।
एएनएम मिथलेश पाल ने महिलाओं को जिंक की खुराक के फायदे बताए। उन्होंने बताया कि दो से छह माह तक के बच्चे को जिंक की आधी गोली मां के दूध में घोलकर दें। छह माह से पांच साल तक के बच्चे को एक गोली दिन में एक बार मां के दूध या पानी से दें।
बैठक में आशा कार्यकर्ता बीना ने ओआरएस का घोल बनाने की विधि बताई । उन्होंने बताया कि ओआरएस के एक पैकेट को एक लीटर पीने के पानी में घोल बनाकर रखना है जो हर दस्त के बाद बच्चे की आयु के हिसाब से निर्धारित मात्रा में देना है। एक पैकेंट घोल को घोलने के 24 घंटे के भीतर ही पिला दें। यह ध्यान रखें कि अपने हाथों को अच्छी तरह साबुन-पानी से धोने के बाद ही बच्चे को दवा और ओआरएस का घोल दें।
ओआरएस और जिंक के फायदे
इससे दस्त कम होता है
यह दस्त को जल्दी ठीक करता है
अगले तीन माह तक दस्त और निमोनिया से बचाव करता है
जिंक की कितनी खुराक दें
दो से 6 माह तक के बच्चे को आधी गोली दिन में एक बार मां के दूध से दें
6 माह से पांच साल तक के बच्चे को एक गोली दिन में एक बार मां के दूध या पानी से दें