TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

465गर्भवती महिलाओं की हुई प्रसव पूर्व जांच,18 महिलाएं उच्च जोखिम गर्भावस्था में पाई गई

 जिले में मनाया गया प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस 


- गर्भावस्था के दौरान कम से कम  चार प्रसव पूर्व जाँच जरूरी : एसीएमओ 


 

कासगंज, 10 जून 2022।


 

 जिले में शुक्रवार को सभी चिकित्सा स्वास्थ्य इकाइयों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस मनाया गया। जिसमें कार्यक्रम के दौरान गर्भवती महिलाओं की हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, ब्लड टेस्ट, वजन व पेट से जुड़ी अन्य जांच भी की गई।









इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवनीन्द्र कुमार ने बताया इस दिवस पर पहली बार गर्भवती हुई महिलाओं को सरकारी योजना से लाभान्वित करने के लिए पंजीकृत किया जाता है। साथ ही नि:शुल्क विशेष सेहत जांच, प्रसव स्थान, परिवार नियोजन, पोषण एवं कोरोना नियमों के प्रति जागरूक किया गया है।


 


डीपीएम पवन कुमार ने कहा कि जिले में कुल 465 गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जाँचें (एएनसी) की गयी, जिनमें से लगभग 18 महिलाएं उच्च जोखिम गर्भावस्था (एचआरपी) चिन्हित की गई। गर्भवतियों के खून, पेशाब, रक्तचाप और हीमोग्लोबिन की जांच हुई। गर्भवतियों को आयरन व कैल्शियम की दवाएं भी वितरित गई।



सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर डॉ. आकाश ने गर्भवतियों को फल वितरण किए। उन्होंने कहा कि गर्भवस्था में गर्भवतियों को खान पान पर विशेष ध्यान देने की ज़रूरत है | उन्होंने कहा गर्भवती हरी पत्तेदार सब्ज़ी, फल, दूध आदि का सेवन करें जिससे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे। उन्होंने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, इसलिए मास्क लगाकर रखें और कम से कम बाहर जाएं। कोरोना टीके की दोनों डोज लगवा लें। टीके से गर्भवती को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होगा, बल्कि बच्चे और मां को कोरोना से लड़ने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी।


 


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर डॉ. मारुती ने गर्भवती की ब्लड, यूरीन, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन जांच कराई। महिला  चिकित्सक ने गर्भवती की जांच में कोरोना, सिफलिस, शुगर, हाइपरटेंशन, प्रसव जटिलता, गंभीर रूप से एनीमिक व पहला सीजर वाली गर्भवती की पहचान कर उनके सुरक्षित प्रसव का प्रबंधन करने के बारे में जानकारी दी। 


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोरों महिला चिकित्सक डॉ. मोहसिना ने बताया कि प्रत्येक माह की नौ व 24 तारीख को पीएमएसएमए आयोजित होता है। प्रधानमंत्री मातृत्व अभियान दिवस के अवसर पर चिकित्सक की सलाह के अनुसार उपचार लेना चाहिए। उन्होंने कहा बीच बीच में गर्भवती को किसी भी प्रकार की दिक्कत महसूस हो तो लापरवाही न करें, नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क कर चिकित्सक से परामर्श लें।


 


- कासगंज निवासी 25 वर्षीय रिंकी ने बताया उनका आठवां महीना चल रहा है आज उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर पर उन्होंने अपनी प्रसव पूर्व जांच कराई। सुजिता ने बताया अस्पताल में उनकी कोरोना, वजन, बीपी, सिफलिस, हीमोग्लोबिन व शुगर की जाँच की और महिला चिकित्स्क ने उन्हें फल, आयरन व कैल्शियम की दवा दी।


 


- कासगंज निवासी 28 वर्षीय सोनवती ने कहा वे पांच माह गर्भवती है, आज अस्पताल पर उनकी कोरोना, वजन, बीपी, सिफलिस, हीमोग्लोबिन व शुगर की प्रसवपूर्व जाँच की गई | डॉ. द्वारा उनको खानपान के बारे में जानकारी दी, हरी पत्तेदार,  सब्जी, फल, आदि लें जिससे उनकी रोगप्रतिरोधक क्षमता बनी रहे । 


कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर अधीक्षक डॉ. आकाश सिंह,सोरों अधीक्षक डॉ. हरीश, डॉ. मोहसिना, डॉ. मीना, बीपीएम सुनील  बीसीपीएम भवानी ,लैब टेक्नीशियन व  अन्य स्टॉफ मौजूद रहा ।