TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

एटा में मुठभेड़ में छह बदमाश गिरफ्तार, तीन घटनाओं का हुआ खुलासा, बिजली का सामान लूटता था गिरोह

 एटा में पुलिस ने ट्रांसफार्मर का सामान और बिजली का तार चुराने वाले गिरोह के छह सदस्यों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में अंतरजनपदीय गिरोह के सदस्यों ने लूट की तीन घटनाएं कबूली हैं। बदमाशों से पांच तमंचे, कारतूस, मोबाइल फोन, नकदी, एक बंडल विद्युत तार और लूट करने के उपकरण बरामद हुए हैं। 

एसएसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि सुन्ना नहर के पास बने सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस की दीवार के पास गुरुवार तड़के पिलुआ पुलिस, स्वाट व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में मुठभेड़ के बाद छह आरोपियों को लूट का षड्यंत्र रचते हुए गिरफ्तार किया। बदमाशों से तमंचे, कारतूस व अन्य सामान बरामद हुआ है। 


बदमाशों ने कबूली तीन घटनाएं 


एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश 17 मई की रात पिलुआ थाना क्षेत्र में केंद्रीय पूनी संयंत्र पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर उनकी रायफल, मोबाइल तथा ट्रांसफार्मर के अंदर के तांबे को लूटकर ले गए थे। 25 मार्च को आरोपियों ने मिरहची के  ग्राम चाठी से 33 केवीए लाइन का तार काट लिया था। 26 मई की रात में जीटी रोड पर एआरटीओ ऑफिस के पास ग्राम सैंथरी में बने रेस्ट हाउस में लगे ट्रांसफार्मर को खोलकर सामान चोरी कर लिया था।