पुलिस पर अधेड़ को पीटकर हत्या का आरोप शव खेत मे मिला
मेरापुर फर्रुखाबाद । बीती रात थाना मेरापुर क्षेत्र के चौकी अचरा के गाव ब्रहमपुरी मे पुलिस ने गौतम सिसौदिया पुत्र स्व महावीर के घर दबिस देकर ले गये।
गौतम अपने घर मे सोया हुआ था। परिजनों का आरोप है गौतम को सादा कपडों और वर्दी मे गाडी से आई पुलिस घर से मारपीट करते हुए प्रधान सुनील के खेत मे मृत छोडकर चली गयी। मेरापुर एस ओ जगदीश वर्मा सुबह मृतक के गाव ब्रहमपुरी शव का पंचनामा भरने के लिए पहुंचे। परिजनों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाकर डीएम व एसपी को मौके पर बुलाने को कहा।
सूचना मिलते ही सीओ कायमगज सोहराव आलम व सीओ मोहम्दाबाद राजवीर सिंह मौके पर पहुंच समझाने का प्रयास किया।परिजन नही माने। खेती कार्य करने वाले गौतम के तीन भाई व एक पुत्र और दो पुत्रियां है। गौतम की मौत पर उसकी पत्नी मंजू देवी माता लौगश्री आदि परिवार की महिलाएं बिलखती रही।
करीब 9:30 बजे कायमगंज की विधायक डॉ सुरभि के पति डॉ अजीत गंगवार गांव पहुंचे। उन्होंने गांव वालों से घटना के बारे में जानकारी ली है पुलिस के अधिकारी स्थिति का जायजा लेकर शव का पोस्टमार्टम कराने के प्रयास में सक्रिय है।शव मृतक बहेलिया जाति का है।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट