कन्नौज में पत्नी को बंधक बनाकर दोस्तों के साथ किया उत्पीड़न
सदर कोतवाली के रंगियनपुरवा छोटी टिलिया निवासी विक्रम कुमार ने करीब आठ वर्ष पूर्व बेटी अनीता की शादी छिबरामऊ कोतवाली के रामपुर बैजू निवासी रजनेश कुमार के साथ की थी। शादी के बाद से शराब के नशे में रजनेश अक्सर अनीता के साथ मारपीट करने लगा था। कुछ दिन पूर्व वह अनीता को नोएडा लेकर गया था।
गुरुवार को अनीता ने पति रजनेश, उसके दोस्त दीपू, बंटू, बाबा और संतोष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें बताया कि नोएडा में किराये के मकान में रजनेश ने उसे बंधक बना लिया। इसके बाद दोस्तों के साथ उसका उत्पीड़न किया। पति और उसके दोस्तों ने 30 मई की रात पिटाई की और मकान से निकाल दिया। सीओ शिव प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।