कासगंज में मई के राशन का इंतजार खत्म, जिले में आज से शुरू होगा वितरण
कासगंज जिले में बृहस्पतिवार से मई का नियमित राशन वितरित किया जाएगा। 10 जून तक कार्डधारक डीलर की दुकान से अपना राशन ले सकेंगे। शासन से तिथि निर्धारित हो जाने के बाद जिला पूर्ति विभाग ने राशन वितरण कराने की तैयारी पूरी कर ली है।
प्रदेश के कई जनपदों में राशन वितरण की धीमी गति का खामियाजा जिला के कार्डधारकों को भी उठाना पड़ रहा है। कार्डधारकों को समय से राशन नहीं मिल पा रहा। प्रदेश सरकार की ओर से वितरित किए जाने वाले नियमित राशन के तहत मई का राशन बृहस्पतिवार से बंटना शुरू होगा।