TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

दिल्ली पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर का किया भंडाफोड़, लोगों को जिगोलो बनने का लालच देने वाला मास्टरमाइंड अरेस्ट; आठ महिला टेलीकॉलर्स को नोटिस

 दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने बाहरी दिल्ली के रोहिणी के सेक्टर-1 अवंतिका में चल रहे एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। इसका नाम इंडियन जिगोलो है जो यौन शक्तियों को बढ़ाने के लिए गोलियां और स्प्रे बेचने के अलावा लोगों को एस्कॉर्ट सेवाओं में शामिल होने का लालच देता था। इस फर्जी कॉल सेंटर के जरिए पूरे भारत में 50 से ज्यादा लोगों से कई लाख रुपये ठगे गए हैं।


इस रैकेट का मास्टरमाइंड दिल्ली यूनिवर्सिटी का एक स्नातक है जो कॉल सेंटर का मालिक भी है, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा टेलीकॉलर के रूप में काम करने वाली आठ महिलाएं जो फोन करके लोगों को भुगतान करने के लिए प्रेरित करती थीं, उन्हें पुलिस ने जांच में शामिल होने का नोटिस भेजा है।