नूपुर शर्मा को लेकर दिल्ली की जामा मस्जिद में हंगामा, शाही इमाम ने कहा- ओवैसी के लोग
पैगंबर मोहम्मद पर कथित टिप्पणी करने पर बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली में जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन किया। जुमे की नमाज के बाद जामा मस्जिद के बाहर लोगों ने नूपुर शर्मा और बाकी लोगों की गिरफ्तारी की मांग की।
इस दौरान जामा मस्जिद के बाहर भारी भीड़ जुट गई है। इस दौरान जुमा की नमाज के बाद लोगों ने नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हालांकि, पुलिस का कहना है कि अब स्थिति काबू में है। उधर, जामा मस्जिद के शाही इमाम इस मामले में अपना पल्ला झाड़ लिया है।